महाराष्ट्र

मालवाहक ट्रक और टेम्पो में भिड़ंत चार लोगों की मौत

पुणे/दि.२८- नगर कल्याण महामार्ग परिसर के दांगटमला परिसर में शुक्रवार की तड़के मालवाहक ट्रक और छोटे टेम्पो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में आकाश सुरेश रोकडे (24), सुरेश नारायण करंदीकर ( 42), सिध्दार्थ राजेश करंदीकर ( 23), सुनील विलास उघडे उर्फ करंदीकर (21 सभी रहनेवाले करंडी तहसील पारनेर जि.अहमदनगर) बताए गए है. आलेफाटो पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सब्जियों की ढूलाई करनेवाला छोटा टेम्पो नंबर (एम.एच. 16 सी.सी. 6388) ओतुर से आलेफाटा जा रहा था. इस बीच एक आशयर ट्रक (एम. एच. 16 ए. ई. 9080) कल्याण की दिशा में तेज गति से जा रहा था. तभी कल्याण नगर महामार्ग पर वडगाव आनंद शिवारातील दांगटमला वस्ती में टेम्पो और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे में छोटे टेम्पो में सवार आकाश रोकडे, सुरेश करंदीकर, सिद्धार्थ करंदीकर व सुनील उघडे उर्फ करंदीकर की मौत हो गई. इनमें से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक की आलेफाटा के अस्पताल में ले जाते और एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना में आयशर ट्रक चालक को मामूली चोट आयी है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक टी. वाय मुजावर के मार्गदर्शन में फौजदार सतीश डौले कर रहे है.

Back to top button