बुलढाणामहाराष्ट्र

जलती कार के कांच तोडकर चार को बचाया

खामगांव में भयानक हादसा, एक की जलकर मृत्यु

खामगांव /दि.24– रविवार दोपहर 4.30 बजे खामगांव-अकोला रोड पर उज्जैन महाकाल के दर्शन हेतु जा रहे कार सवारों की गाडी अचानक ईंधन टंकी फूट जाने से आग की लपटों में घिर गई. लोगों ने तत्परता से धू-धू जलती कार के शीशे तोडकर चार लोगों को बाहर निकाला जिससे उनकी जान बच गई. तथापी कार चला रहे शख्स की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. बचाव कार्य में जोरदार पहल करने वाले साहसी युवक महादेव फंड की सभी प्रशंसा कर रहे है. फंड मानों इन लोगों के लिए देवदूत बन गए थे.
जानकारी के अनुसार कार एमएच 24 एडब्ल्यू 7904 का टायर फूट गया. वह डिवायडर से जा टकराई. जिससे पेट्रोल टंकी ने आग पकड ली. परिसर के लोग जलती कार देख बचाव के लिए दौड पडे. महिलाओं सहित चार लोगों को बहार निकाला गया. किंतु कार चला रहे अरुण बाबूराव चिंचणसूरे (लातुर) की जलकर मृत्यु हो गई. बचाए गए. लोगों में लक्ष्मी अरुण चिंचणसूरे (61), परुत अरुण चिंचणसूरे (36) , आशीष अरुण चिंचणसूरे (32) और शारदा पूर्णे (55) का समावेश है. उन्हें खामगांव के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की घटना स्थल पर कार्रवाही शुरू थी.

Back to top button