अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शिक्षक से 10 लाख की फिरौती मांगनेवाले चार लोग नामजद

नांदेड /दि.30- तीन संतान रहने के चलते तुम्हारे खिलाफ शिकायत दर्ज कर तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे, ऐसी धमकी देकर एक शिक्षक से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगनेवाले चार लोगों के खिलाफ भाग्यनगर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है. साथ ही एक महिला को 50 हजार रुपए की फिरौती लेते हुए रंगेहाथ पकडा गया.
जानकारी के मुताबिक मुखेड तहसील अंतर्गत वसूर निवासी धोंडीबा रामराव मुले (52) भारतमाता ग्रामीण विकास माध्यमिक विद्यालय में सहशिक्षक के तौर पर कार्यरत है. जिन्हें तीन संतान रहने के चलते सूचना अधिकार समिति की राज्य अध्यक्षा वैशाली गुंजरगे व प्रशांत मुले सहित अन्य दो लोगों ने नौकरी से निकलवा देने व जेल भेजने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपयों की फिरौती मांगी. जिससे तंग आकर धोंडीबा मुले ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने जाल बिछाते हुए वर्क शॉप परिसर के एक जुस सेंटर पर 50 हजार रुपए की फिरौती लेते वैशाली गुंजरगे को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उसके बाद चारों लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Back to top button