महाराष्ट्र

‘नॉन इंटरलॉकिंग’ काम को लेकर नई दिल्ली मार्ग की चार ट्रेन रद्द

14 ट्रेनों का बदला मार्ग : पलवल रेलवे स्थानक पर शुरू है काम

नागपुर/दि.23– उत्तर रेलवे दिल्ली विभाग अंतर्गत आनेवाले पलवल रेलवे स्थानक पर ‘नॉन इंटरलॉकिंग’ का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली मार्ग पर चलनेवाली 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 14 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. रेलवे प्रशासन द्बारा लिए गये निर्णय के अनुसार पलवल रेलवे स्थानक पर काम शुरू है.
जिसकी वजह से ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8,10, 15, 17 सितंबर 2024 तक रद्द कर दी गई है. ट्रेन क्रमांक 1206 हजरत निजामुद्दीन- भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6,8, 13, 15 सितंबर तक रद्द कर दी गई है. ट्रेन क्रमांक 22125 नागपुर- अमृतसर एक्सप्रेस 7 व 14 सितंबर 2024 तक रदद कर दी गई है. ट्रेन क्रमांक 2126 अमृतसर- नागपुर एक्सप्रेस 9 से 16 सितंबर 2024 तक रद्द कर दी गई है. सभी यात्री समय में बदलाव को लेकर अपनी यात्रा निश्चित करें. ऐसा आवाहन रेलवे प्रशासन द्बारा किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button