नागपुर /दि. 14– कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ई-मेल कर पदमुक्त करने का अनुरोध किया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की पृष्ठभूमि पर पटोले ने पार्टी से यह अनुरोध किया है. इस बात की प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने पुष्टि की है.
चुनाव के बाद नाना पटोले के इस्तीफे की चर्चा थी. लेकिन उन्होंने उसे खारिज कर दिया था. उन्होंने दिल्ली जाकर वरिष्ठों के मुलाकात की थी. पश्चात वरिष्ठों की तरफ से उन्हें राहत मिली थी. पश्चात शुक्रवार को उन्होंने पदमुक्त करने का अनुरोध किया. लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता मिलने से पटोले की प्रशंसा हुई थी. इस कारण उनके पार्टी के विरोधी भी शांत थे. लेकिन अब पार्टी के विरोधी सक्रिय हो गए है. इस संदर्भ में प्रतिक्रिया मिलनेबाबत पटोले संपर्क करने पर वे उपलब्ध नहीं हो पाए. प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे ने पटोले द्वारा पदमुक्त करने का ई-मेल किए जाने की बात कही. साथ ही यह इस्तीफा न रहने की बात भी उन्होंने स्पष्ट की.