अमरावती /दि.17– प्लॉट खरीदी के लिए पैसे कम पडने पर लोन दिलाने के बहाने एक युवक से 5 लाख की ठगी होने का मामला सिटी कोतवाली थानांतर्गत स्टेट बैंक कॉटन मार्केट शाखा में सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्टेट बैंक के कर्मचारी आरोपी सौरभ टाणेकर के विरुद्ध 420 का केस दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता के अनुसार घटना 2 सितंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 दौरान हुई. मनीष (39) का स्टेट बैंक की उपरोक्त शाखा में खाता है. उन्होंने प्लॉट खरीदने की सोची. उनके पास कुछ रकम कम पड रही थी. उन्होंने बैंक कर्मी सौरभ टाणेकर से लोन के बारे में जानकारी ली. सौरभ ने ऋण दिलाने के नाम पर मनीष से फोन पे और नगदी, ऐसे 5 लाख 5 हजार रुपए ले लिये. बैंक में डिपॉझिट नहीं किये. जब मनीष ने पैसे लौटाने कहा, तो नहीं दिए. बैंक से लोन दिलाने की बात वह करता रहा. आखिर मनीष ने सिटी कोतवाली की सीढिया चढी.