महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देने के नाम पर जालसाजी

41 छात्राओं को ठगा गया

जलगांव/दि.१८ – रावेर तहसील अंतर्गत सावखेडा गांव में पंचायत समिती के समाजकल्याण विभाग के मार्फत ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देने के नाम पर वात्सल्य ब्यूटी पार्लर संस्था द्वारा 41 गरीब छात्राओं के साथ जालसाजी किये जाने का मामला सामने आया है. ठगबाजी का शिकार हुई सभी युवतियों द्वारा इसे लेकर रावेर पंचायत समिती के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है.
बता दें कि, रावेर पंचायत समिती के समाजकल्याण विभाग द्वारा गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है तथा ब्यूटी पार्लर हेतु आवश्यक साहित्य की आपूर्ति भी की जाती है, लेकिन प्रशिक्षण देने के नाम पर रावेर की वात्सल्य ब्यूटी पार्लर संस्था ने प्रत्येक छात्रा से 400 रूपये का अतिरिक्त शुल्क व 10 रूपये का आवेदन शुल्क ऐसे कुल 410 रूपयों का शुल्क वसूल किया और 41 छात्राओं से 16 हजार 810 रूपये नियमबाह्य तरीके से वसूले गये.

Related Articles

Back to top button