महाराष्ट्र

सोने के नकली सिक्के देकर 15 लाख की जालसाजी

खामगांव/दि.19– कम किमत में सोने के सिक्के देने का लालच देते हुए नागपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ 15 लाख रुपए की जालसाजी की. यह घटना विगत फरवरी माह के दौरान खामगांव तहसील के हिवरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ था. जिसे लेकर विगत शुक्रवार की देर रात अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर निवासी मोहम्मद सफीर अहमद अकील अहमद (37) ने विगत 26 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी गाडी बेचने से संबंधित पोस्ट डाली थी. जिसे देखने के बाद खामगांव तहसील से एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क साधा और कुछ दिनों की जान-पहचान के बाद उनकी वॉट्सएप पर चैटींग भी शुरु हो गई थी. इस दौरान चैटींग करने वाले व्यक्ति ने मोहम्मद सफीर को कम किमत में सोने के सिक्के दिलाने की बात कही. जिस पर भरोसा करते हुए मो. सफीर अहमद नागपुर से खामगांव पहुंच गये. जहां पर उन्हें असली सोने के दो सिक्के दिखाये गए. जिस पर भरोसा करते हुए मो. सफीर ने 15 लाख रुपए में सोने के सिक्के खरीदने का सौंदा तय किया. सौंदा तय होने के बाद मो. सफीर अहमद को खामगांव तहसील के शिरला नेमाने गांव बुलाया गया. जहां पर उन्हें नकली सोने के सिक्के रहने वाली थैली दी गई. इसे लेकर संदेह होने पर जब मो. सफीर अहमद ने सवाल किया, तो उस व्यक्ति ने मो. सफीर अहमद के साथ धक्का-मुक्की करते हुए 15 लाख रुपए से भरी बैग और मो. सफीर अहमद का मोबाइल छिन लिया. साथ ही धारदार हथियार से जान से मार देने की धमकी दी. हिवरखेड पुलिस उस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button