बुलढाणामहाराष्ट्र
नकली आभूषण गिरवी रख 26 लाख रुपए की जालसाजी

बुलढाणा/दि. 13– नकली आभूषण गिरवी रख कंपनी के साथ 26 लाख 21 हजार रुपए की जालसाजी करनेवाले कर्मचारी के खिलाफ बुलढाणा शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
बुलढाणा शहर में कैपरी ग्लोबल कैपिटल लि. की शाखा है. इस शाखा में सोना गिरवी रख ग्राहकों को कर्ज दिया जाता है. लेकिन कंपनी की शाखा के कर्मचारियों ने नकली सोना गिरवी रख कंपनी के साथ 26 लाख 21 हजार 472 रुपए की जालसाजी की. इस प्रकरण में अरुणकुमार बाबुराव राठोड की शिकायत पर पुलिस ने बुलढाणा निवासी प्रवीण बबन गरकल, अश्विन विजय नागरे, दीपाली सालवे, शाखा प्रबंधक किशोर बिबे, पूर्व एरिया मैनेजर माधव लटपटे, राजेंद्र ईश्वरसिंग मोरे, अक्षय रमेश बरडे, नीलेश अशोक सावलकर (सभी कंपनी कर्मचारी व पदाधिकारी) आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया है.