सरकारी अस्पताल में दांतों का इलाज मुफ्त
जिला सामान्य अस्पताल की ओपीडी में दंतरोग के रोजाना आते 15 से 20 मरीज

अमरावती /दि.6– दांतों पर इलाज करने हेतु निजी अस्पतालों में होनेवाला खर्च विविध तरह के उपचार व अस्पताल के प्रकार पर निर्भर करता है. रुट कैनल जैसे इलाज हेतु अमरावती शहर के किसी दंत चिकित्सालय में 3 हजार रुपए अथवा उससे अधिक खर्च आ सकता है. साथ ही दांत निकालने हेतु 3 से 7 हजार रुपए तक खर्च आता है. परंतु सरकारी अस्पताल में ऐसे सभी इलाज पूरी तरह से निशुल्क होते है. जिसके चलते जिला सामान्य अस्पताल में दांतों की समस्याओं को लेकर रोजाना 15 से 20 मरीज आते है, ऐसी जानकारी जिला सामान्य अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, जिला मुख्यालय रहनेवाले अमरावती शहर में जिला सामान्य अस्पताल है. जहां पर दंत विभाग की सुविधा भी उपलब्ध है और यहां पर अपने दांतों की जांच व इलाज के लिए शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों से मरीज आते है. जिनकी दंत चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल के दंत विभाग में तमाम तरह की सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क तौर पर उपलब्ध है. हालांकि इसके बावजूद विविध प्रकार की दंत शल्यक्रिया व जटील इलाज के लिए कई मरीज निजी दंत चिकित्सालयों में जाते है. जहां उन्हें अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पडता है.
* इलाज के लिए लंबी वेटिंग
सरकारी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों की संख्या अच्छी-खासी रहती है. जिसके चलते कई बार मरीजों को वेटिंग पर रहना पडता है और उपजिला अस्पतालों व ग्रामीण अस्पतालों में कई तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के चलते मरीजों को निजी दंत चिकित्सालयों की राह पकडनी पडती है. जहां पर उन्हें अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पडता है.
* दांतों पर इलाज का खर्च कितना?
रुट कैनल – 2 हजार से 3 हजार रुपए.
दांत निकालना – 3 हजार से 7 हजार रुपए.
दंत प्रत्यारोपण – 35 हजार से 50 हजार रुपए.
दांतों की सफाई – 5 हजार से 8 हजार रुपए.
दांतों की स्केलिंग – 1500 से 5 हजार रुपए.
जबडा दुरुस्त करना – 15 हजार से 30 हजार रुपए.
* जिला सामान्य अस्पताल में दांतों की समस्याओं पर तमाम उपचार पूरी तरह से निशुल्क किए जाते है. जिसके चलते जिला सामान्य अस्पताल के दंत विभाग की ओपीडी में रोजाना लगभग 15 से 20 मरीज आते है. जिनमें जबडा नहीं खोलने, दांत खराब होने व दांतों में कीडे लगनेवाली समस्याओं के मरीजों की संख्या अच्छी-खासी रहती है.
– डॉ. सागर भुले
दंतरोग चिकित्सक
जिला सामान्य अस्पताल.