महाराष्ट्र

१०० यूनिट तक निशुल्क बिजली का निर्णय जल्द

ऊर्जामंत्री नितिन राउत ने पत्रकार परिषद में कहा.

मुंबई/दि.३ – पिछले अनेक महीनों से बिजली के बढे हुए बिलो को लेकर राज्य के बिजली उपभोक्ता हैरान व परेशान है. अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली पर खुशखबर मिलेगी इस प्रकार का संकेत राज्य के ऊर्जामंत्री राउत ने दिए. ऊर्जामंत्री राउत ने पत्रकार परिषद में कहा कि पहले १०० यूनिट तक के बिल माफ करने का शब्द दिया गया था. उसे पूरा किया जाएगा. लॉकडाउन काल में सभी बिजली ग्राहकों पर बिजली बिलों की बडी रकम का बोझ बढ गया था. शासन द्वारा सख्त वसूली की गई थी. जिसमें उपभोक्ताओं में असंतोष का वातावरण निर्माण है.
अब ऊर्जामंत्री नितिन राउत (Energy Minister Nitin Raut) ने फिर एक बार बढे हुए बिजली के बिलों के संदर्भ में काम शुरु है ऐसा कहा. मुंबई के बढे हुए बिजली बिलों के विषय में उन्होंने कहा कि हमने संबंधित विभाग को सात बार रिपोर्ट भेजी है. जिसके लिए अर्थमंत्रालय ने फाइल दी है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी बिजली के बिलों को लेकर हाल ही में राज्पाल कोश्यारी से मुलाखात कर चर्चा की थी. उसके पश्चात शरद पवार ने भी संवाद साधा था. जिसमें अब महाविकास आघाडी सरकार ने जल्द ही बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया है. जो शब्द दिया उसे पूरा किया जाएगा. ऐसा पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जामंत्री नितिन राउत ने कहा.

Back to top button