महाराष्ट्र

नि:शुल्क शिवभोजन थाली योजना को १४ जुलाई तक मुदतवृध्दि

मुंबई/दि.१९ – ‘ब्रेक द चेन’ इस प्रक्रिया अंतर्गत मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने गरीब व जरूरतमंद जनता के लिए मदद के जो पैकेज घोषित किए थे. उसमें राज्य की गरीब जनता को शिव भोजन थाली योजना अंतर्गत एक महिने के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कर दी थी. १५ अप्रैल २०२१ से शुरू रहनेवाली यह सुविधा अब १४ जुलाई २०२१ तक बढाई गई है. खाद्यान्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने पहल करते हुए भेजे गये नि:शुल्क थाली के मुदतवृध्दि के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने मान्यता दी है.
इस मुदतवृध्दि संबंधित शासन आदेश खाद्यान्न व नागरी आपूर्ति विभाग ने १७ जून २०२१ को निर्गमित किया है. शिवभोजन थाली योजना अंतर्गत १५ अप्रैल से १७ जून इस अवधि में ९० लाख ८१ हजार ५८७ नि:शुल्क थाली का वितरण किया गया है. अब तक शिवभोजन योजना अंतर्गत ४ करोड़ ७० लाख १८ हजार १८४ थालियों का वितरण हुआ है.

Related Articles

Back to top button