अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी बस डिपो पर छात्रा और महिला के बीच फ्रीस्टाईल

देखने वालो की भारी भीड, पुलिस भी पहुंची

* कोई मामला दर्ज नहीं
अमरावती / दि. 2– नववर्ष के पहले ही दिन मोर्शी शहर के बस डिपो पर दोपहर के समय महिलाओं के बीच किसी कारण पर से उपजे विवाद के चलते जोरदार फ्रीस्टाईल हो गई. छात्रा और महिला के बीच हुई इस फ्रीस्टाईल के कारण कुछ समय के लिए भारी हंगामा मच गया. देखनेवालों की भीड काफी जमा हो गई थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व मामला शांत हो गया. इस कारण कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी बस डिपो पर आज दोपहर को बस के इंतजार में कुछ छात्राएं, महिला और अन्य यात्री बस के इंतजार में खडे थे. ऐसे में धक्का लगने के कारण छात्रा और महिला के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद इस कदर बढता गया कि, उनमें आपस में मारपीट शुरु हो गई. छात्राएं और महिला आपस में एक-दूसरे के बाल खींचते हुए मारपीट करने लगे. वहां खडे कुछ युवक इस विवाद को निपटाने की बजाए हाथों में मोबाइल लेकर उसकी रील बनाने लगे. कुछ छात्राएं मध्यस्थी करने का प्रयास कर मामला निपटाने में लगी रही. इस दौरान घटना की जानकारी किसी ने मोर्शी पुलिस को भी दी. मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख तत्काल अपने दल के साथ बस डिपो पहुंचे. लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था और छात्राएं भी वहां से निकल चुकी थी. लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल होने से इसकी चर्चा जोरशोर से चल रही है.

* कोई शिकायत नहीं
महिला और छात्राओं के बीच फ्रीस्टाईल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया था. लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था और छात्राएं वहां से जा चुकी थी. इस कारण कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
– नितिन देशमुख, थानेदार, मोर्शी.

Back to top button