महाराष्ट्र

1 अगस्त से अब छुट्टी के दिन भी खाते में जमा हो पायेगा वेतन

मुंबई/ दि.५ – भारतीय रिजर्व बैंक ने (आरबीआई) शुक्रवार को हर दो महिने में ली जाने वाली पतनीति की समीक्षा अंतर्गत धोरनात्मक दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया, लेकिन लोगों को एक विशेष सुविधा दी है. उसके अंतर्गत 1 अगस्त से बल्क पेमेंट सिस्टम नैशनल ऑटोमेटेड क्लिअरिंग हाउस (एनएसीएच) समूचे सप्ताहभर खुला रहेगा. जिससे अब छुट्टी के दिन भी लोगों के खाते में वेतन व पेंशन जमा हो पायेगी.
फिलहाल यह सुविधा बैंक शुरु रहने वाले दिन ही रहती है. एनएसीएच का संचालक नैशनल पेमेंट कार्पोरेशन करता है. एनएसीएच व्दारा वेतन, पेंशन ब्याज व डिविडंट पेमेंट के साथ ही बिजली, पानी, गैस, टेलिफोन बिल से कर्ज के ईएमआई तक की रकम भरते आती है. आरबीआई ने जीडीपी वृध्दि का अनुमान 10.5 से घटाकर 9.5 प्रतिशत किया गया है.

Related Articles

Back to top button