‘मैं मेरा दुश्मन’ से ‘मैं मेरा दोस्त’
एएमए की ब्रिज सारडा के साथ मिलकर वृद्धि श्रृंखला लान्च

अमरावती /दि.6– अमरावती मैनेजमेंट एसो. ने रविवार को विद्याभारती कॉलेज में अपनी महत्वाकांक्षी ग्रोथ सीरीज प्रारंभ की. इस पहले सत्र में मेडिग्रेस के संस्थापक और फार्मा ब्रान्डिंग तथा नेतृत्व में 30 वर्षों का अनुभव रखने वाले ब्रिज सारडा ने ‘मैं मेरा दुश्मन’ विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि, किस प्रकार छोटे-छोटे व्यवहारिक बदलाव के माध्यम से हम अपने ही विकास में अवरोधक बन जाते हैं. सारडा ने कहा कि, ‘मैं मेरा दुश्मन’ से ‘मैं मेरा दोस्त’ बनने की यात्रा आत्म साक्षात्कार से शुरु होती है. छोटे प्रयास बडे दृष्टिकोण परिवर्तन लाते है और वास्तविक विकास होता है.
रविवार के बावजूद एएमए के सदस्यों, युवा उद्यमियों और प्रोफेशनल्स ने उत्साह से संबोधन में उपस्थिति दर्ज की. सारडा ने रचनात्मक, दोष रहित संचार अपनाने, अहंकार चलित निर्णयों की जगह प्रक्रिया स्थापित करने एवं भावनात्मक नियंत्रण से नेतृत्व क्षमता बढाने पर बल दिया. उन्होंने पोमोडेररो तकनीक जैसे समय प्रबंधक विधियां और मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की आवश्यकता के बारे में भी अवगत कराया.
एएमए ने सूचित किया है कि, 5 भागों वाली ग्रोथ सिरिज का आगामी सत्र 18 मई, 1 जून, 15 जून और 29 जून को रहेगा. एएमए ने सभी प्रोफेशनल्स से सीरीज में आने और सीख तथा विकास की यात्रा में सहभागी बनने का आवाहन किया. अमरावती की बिजनेस कम्युनिटी को इस सीरीज से लाभ होने का विश्वास मैनेजमेंट एसो. ने व्यक्त किया है. आरंभ में ब्रिज सारडा का स्वागत सुंदर स्मृतिचिन्ह देकर किया गया. अध्यक्ष रणजीत बंड, सचिव प्रीति डागा, कमलेश डागा और अन्य ने स्वागत किया.