महाराष्ट्र

राज्य महिला आयोग की ओर से

महिला आयोग आपल्या दारी उपक्रम

पुणे/दि.8– महिलाओं को न्याय मिलने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की ओर से महिला आयोग आपल्या दारी उपक्रम शुरु किया गया है. महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने 9 दिसंबर को चंद्रपुर में तो 10 दिसंबर को गडचिरोली जिलाधिकारी कार्यालय में महिलाओं की शिकायतों का निवारण करने की बात कही है. सुनवाई, शिकायतों के लिए मुंबई कार्यालय में आना संभव न होने से महिलाओं को इस उपक्रम का लाभ मिलने वाला है. इसके द्वारा विभाग स्तर पर महिलाओं की शिकायतों का निवारण करने का प्रयास किया जाएगा.
इस संकल्पना के अंतर्गत आयोग में दाखल हुई चंद्रपुर व गडचिरोली जिले की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी. वहीं नये से आयी शिकायतों पर भी कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Back to top button