महाराष्ट्र

23 दिंसबर को वंचितों का विधानभवन पर मोर्चा

वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा

मुंबई/दि.21 – वंचित बहुजन आघाडी की ओर से ओबीसी जाती निहाय जनगणना की मांग को लेकर विधानसभा अधिवेशन के अवसर पर 23 दिसंबर को मोर्चे का आयोजन किया गया है. राज्य सरकार मुंबई में बिना वजह संचारबंदी लागू कर हमारी आवाज दबाने का प्रयत्न कर रही है. सरकार कानून का गलत उपयोग कर रही है. संचारबंदी का आदेश तोडकर हम 23 दिसंबर को हम विधानभवन पर मोर्चा निकालेंगे ऐसा वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा वे मुंबई में एक पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एड. आंबेडकर ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में केंद्र व राज्य सरकार दोनो ही सरकारे ओबीसीयों को फसा रही है. जाति निहाय जनगणना सिवाय सर्वोच्च न्यायालय को अपेक्षित इंपेरियल डाटा दिया नहीं जा सकता इस संदर्भ में दोनो ही सरकारे गंभीर नहीं दिखाई दे रही. वंचित बहुजन आघाडी की अगुवाई में ओबीसीयों को न्याय दिलवाने हेतु 23 दिसंबर को राज्यव्यापी मोर्चा निकालने की घोषणा वंचित बहुजन आघाडी व्दारा की गई है. मोर्चे को रोकने के लिए संचारबंदी के आदेश निकाले गए है. अधिवेशन काल में विविध मांगों को लेकर होने वाले आंदोलनों को रोकने का प्रयास संचारबंदी के नाम पर किया जा रहा है ऐसा कटाक्ष भी राज्य सरकार पर वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने किया.

Related Articles

Back to top button