महाराष्ट्र

चावल निर्यातक से पौने दो करोड की धन उगाही

राइस एसो के अध्यक्ष सहित 4 के खिलाफ हफ्ता वसूली का मामला दर्ज

नागपुर /दि.15 – विदेश में चावल का निर्यात करने हेतु एक निर्यातक से द राउस एक्सोर्टर एसोसिएशन (टीआरईए) के अध्यक्ष सहित 4 लोगों ने करीब 1 करोड 69 लाख रुपए की धन उगाही करते हुए जालसाजी की. इस मामले में चावल निर्यातक की शिकायत पर लकडगंज पुलिस ने टीआरईए के अध्यक्ष सहित 4 लोगों के खिलाफ आपसी मिलीभगत करते हुए धन उगाही करने व जालसाजी का मामला दर्ज किया. नामजद किये गये 4 लोगों ने टीआरईए के अध्यक्ष बी. वी. कृष्णराव, श्री लक्ष्मी व्यंकटेश्वरा हाईजिनिक के संचालक सहित वीरभद्र रेड्डी उर्फ चिन्नबाबू तथा विपिन अग्रवाल (सभी काकीनाडा, गोदावरी पूर्व, आंध्रप्रदेश निवासी) का समावेश है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार अनुप रामअवतार गोयल (49, मोहिनी अपार्टमेंट, खरे टाउनशिप, धरमपेठ) की श्रीराम फूड इंडस्ट्रीज नामक कंपनी है और कंपनी का कार्यालय लकडगंज स्थित महादेव गैलक्सी में है. अनुप गोयल वर्ष 1997 से चावल की खरीदी विक्री करते है और वे इस चावल का आंध्रप्रदेश के काकीनाडा स्थित बंदरगाह से मरीन शिपिंग कंपनी के मार्फत अलग-अलग देशों में निर्यात करते है. अप्रैल 2023 में गोयल ने महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश व तेलंगना से 30 हजार मैट्रीक टन चावल खरीदा था. जिसे पुर्तगाल की राजधानी सेनेगल भेजने हेतु लोटस कंपनी के गोदाम में रखा गया था. पश्चात 29 अप्रैल को लोटस कंपनी के व्यवस्थापक श्री कुमार ने गोयल के वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर कॉल करने हेतु कहा और गोयल को बताया कि, द राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने उनके माल को जहाज में भरने से मना कर दिया है. अत: वे इस बारे में एसोसिएशन के चिन्नाबाबू रेड्डी और बिपीन अग्रवाल के साथ बात कर ले. पश्चात गोयल ने बिपीन अग्रवाल के साथ बात की और जानना चाहा कि, जब वे एसोसिएशन के सदस्य है, तो उन्हें निर्यात हेतु अपना माल जहाज में भरने से क्यों रोका जा रहा है. जिस पर अग्रवाल ने उन्हें काकीनाडा आकर बात करने के लिए कहा. जिसके बाद अनुप गोयल 1 मई 2023 को काकीनाडा पहुंचे. जहां पर उन्हें श्री कुमार द्वारा होटल रॉयल पार्क ले जाया गया और होटल के मालिक एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष चिन्नाबाबू रेड्डी से उनकी पहचान भी कराई गई. उस समय बिपीन अग्रवाल भी वहां पर मौजूद था. इन सभी लोगों ने अनूप गोयल से कहा कि, तुम्हारी कंपनी को काफी फायदा हो रहा है. अंत: तुम अपने माल पर एसोसिएशन को प्रति टन 10 डॉलर के हिसाब से 2 करोड 49 लाख रुपए दो. इससे गोयल द्वारा इंकार करने पर उन्हें धमकाया गया कि, 7 डॉलर प्रति टन के हिसाब से 1 करोड 69 लाख रुपए दिये बिना उनका माल जहाज पर नहीं लादने दिया जाएगा. चूंकि गोयल का माल 30 हजार टन था. ऐसे में अपने नुकसान को टालने हेतु गोयल ने पैसे देना मान्य किया और वे नागपुर लौटे. जिसके बाद बिपीन अग्रवाल ने गोयल के मोबाइल पर संपर्क साधते हुए बताया कि, पैसे एसोसिएशन के खाते में डालने की बजाय पूर्व गोदावरी के बालबद्रपुरम स्थित श्री लक्ष्मी व्यंकटेश्वरा हाईजेनिक फूड प्रा.लि. कंपनी के खाते में जमा कराई जाये और यह दर्शाया जाये कि, गोयल ने इसी कंपनी से चावल की खरीदी की थी. अपना नुकसान टालने हेतु गोयल ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया और रकम अदा कर दी. जिसके बाद अनुप गोयल के 30 टन माल का निर्यात होने दिया गया.
वहीं अपने माल सेनेकल पहुंचते ही अनुप गोयल ने इस पूरे मामले को लेकर लकडगंज पुलिस थाने मेें अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. जारी चर्चा के मुताबिक इन चारों आरोपियों ने इसी तरह से आपसी मिलीभगत करते हुए कई निर्यातकों के साथ जालसाजी की है. जिसके चलते इन चारों की गिरफ्तारी के बाद धन उगाही व जालसाजी का आंकडा बढने की पूरी संभावना जतायी जा रही है.

Back to top button