महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई मनपा के बजट में बिना लेखा शीर्ष के हजार करोड की निधि

शिंदे गुट व भाजपा विधायकों के लिए रखे गये है 30 से 35 करोड रुपए

* पूर्व मंत्री व विधायक वर्षा गायकवाड ने लगाया सनसनीखेज आरोप
मुंबई/दि.28– अभी मुंबई महानगरपालिका का बजट आया है. जिसमें बिना किसी लेखा शीर्ष के हजार करोड रुपए रखे गये है. यह पैसा इसलिए अलग निकालकर रखा गया है, ताकि भाजपा व शिंदे गुट के विधायकों को 30 से 35 करोड रुपए दिये जा सके. इसमें से कुछ विधायकों को तो एक ही दिन में पैसा भी मिल गया है. जिसके जरिए वे विपक्ष के कुछ पूर्व पार्षदों को अपनी ओर मिलाते हुए उन्हें 7 दिनों में निधि उपलब्ध कराते है और विकास निधि मिलने की लालच में जनप्रतिनिधियों द्वारा दलबदल की जाती है. इस आशय का सनसनीखेज आरोप पूर्व मंत्री व विधायक तथा कांग्रेस की मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने आज विधानसभा में लगाया.
इस समय विधायक वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा कि, आज मुंबईवासियों की निगाहे विधान भवन की ओर लगी हुई है. क्योंकि मुंबई में जलापूर्ति, सडक, ट्रैफिक व पर्यावरण के साथ ही खुली जगहों से संबंधित समस्याएं है तथा मुंबई में प्रदूषण बढ जाने की वजह से लोगों को श्वसन की बीमारियां भी बडे पैमाने पर हो रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा अपने ठेकेदार मित्रों के फायदें हेतु एक के बाद एक टेंडर निकाले जा रहे है. लेकिन मुंबई मनपा क्षेत्र में 5 फीसद ही काम नहीं हुआ है. ऐसे में यदि आगे चलकर बारिश होती है, तो मुंबई की स्थिति क्या रहेगी. इसकी महज कल्पना ही की जा सकती है. साथ ही विधायक वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा कि, फिलहाल सत्ता में रहने वाले लोगों ने यह नहीं भूलना चाहिए कि, सत्ता आती और जाती रहती है.

Related Articles

Back to top button