महाराष्ट्र

आधार लिंक के बगैर नहीं मिलेगी निधि

शासन ने 31 मार्च तक अवधि बढाई

मुंबई/दि.05– राज्य सरकार ने विभिन्न विभागो को सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आधारकार्ड से जोडने का शत-प्रतिशत काम 31 मार्च 2024 तक पूरा करने के आदेश दिए है. आधार लिंक नहीं करनेवाले विभागो को वित्त विभाग 1 अप्रैल 2024 से निधि नहीं देगा. सोमवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.

लाभार्थियों को आधारकार्ड से जोडने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के सचिव की होगी. इस संबंध में गारंटी पत्र संबंधित सचिव को देना होगा. 11 मई 2022 को मंत्रिमंडल ने लाभार्थियों का डेटा बेस तैयार कर उसे आधारकार्ड से जोडने का फैसला किया था. इसके तहत दिसंबर 2022 तक काम पूरा होना था. लेकिन कुछ विभाग अब तक काम पूरा नहीं कर पाए है. इस कारण वित्त विभाग ने नया परिपत्र जारी किया है.

Back to top button