महाराष्ट्रयवतमाल
वाधवानी फार्मसी कॉलेज में गाडगे बाबा पुण्यतिथि
यवतमाल/दि.23– स्थानीय पी. वाधवानी फॉर्मसी महाविद्यालय में 20 दिसंबर को संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि महोत्सव प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार और प्रा. माधुरी चन्नावार की उपस्थिती में मनाया गया.
डॉ. माधुरी चन्नावार ने महानसंत गाडगे बाबा का जीवन परिचय बतलाया. उनके प्रेरक जीवन और सामाजिक कार्यो के लिए स्वयं को समर्पित कर देने की दास्तान बताई. अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. चांदेवार ने गाडगे बाबा की दस सूत्रीय पर प्रकाश डाला. एक सूत्र जीवन में अवश्य अपनाने की अपील की. संचालन खुशी इंगले ने किया. आभार समृध्दी काले ने व्यक्त किया. कार्यक्रम अधिकारी प्रा. वैभव दारवेकर और रासेयो टीम ने योगदान किया.