अन्य शहरमहाराष्ट्र

गडकरी ने विकास के नाम पर मांगे वोट

सौंसर/दि.15 – अब तक मध्य प्रदेश में 2 इंजिन वाली सरकार चल रही थी. लेकिन अब यहां पर 3 इंजिन वाली सरकार चलेगी. जिसमें मैं भी विकास का भागीदार बनूंगा. साथ ही मध्य प्रदेश के विकास हेतु आप सभी का सहयोग आवश्यक है. ऐसे में यदि आप सभी को विकास चाहिए है, तो आपने भाजपा को वोट देना चाहिए. इस आशय का आवाहन केंद्रीय सडक व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया है.
सौंसर से भाजपा प्रत्याशी नाना मोहोड के प्रचार हेतु बाजार चौक में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उपरोक्त प्रतिपादन के साथ ही कहा कि, आगामी समय में सावनेर से छिंदवाडा तथा बजाज जोड से पांढुर्णा के बीच फोर लेन रास्ता तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. इस क्षेत्र में बडे पैमाने पर संतरे का उत्पादन होता है. जिसका बांग्लादेश में निर्यात किया जाता है. परंतु उस पर 18 फीसद निर्यात शुल्क लगता है. जिसके चलते किसानों के संतरे को पर्याप्त दाम नहीं मिल पाते. ऐसे में इस शुल्क को कम करने का भी प्रयास किया जाएगा. इस प्रचार सभा में नागपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक धोटे, जिप सदस्य संदीप मोहोड व पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button