गडकरी का आदेश पहुंचा और आघाडी का आंदोलन स्थगित
मुंबई/दि.27– मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर करीब 90 किमी की सडक के प्रलंबित काम को तत्काल पूरा करने हेतु महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना, कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा चक्काजाम आंदोलन शुरू किया गया था. इसी बीच केेंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने इस सडक के निर्माण को लेकर आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद संबंधित अधिकारी लिखीत आश्वासनवाला पत्र लेकर आंदोलनवाले स्थान पर पहुंचे. जिसके बाद इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया.
बता देें कि, राज्य के मंत्री व शिवसेना नेता उदय सामंत ने इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की थी. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसे लेकर तुरंत ही आदेश जारी किया और आगामी 31 जनवरी तक काम शुरू करने की बात कही. पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन करनेवाले शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों को लिखीत आश्वासन दिया और यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया.