अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
अमरावती-खामगांव मार्ग का कल गडकरी करेंगे अवलोकन
कुछ घंटों का विशेष दौरा

अमरावती/दि.5 – देश के सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल 6 मई को भरी दोपहर अमरावती-अकोला-खामगांव और अकोला बायपास मार्ग निर्माण का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे. यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि, गडकरी विशेष विमान से नागपुर से अकोला पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे तक हैरिटेज में रुकेंगे. उपरान्त राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 का अवलोकन करेंगे. पश्चात अकोला विमानतल से विशेष विमान से दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगे.