* पांच साल में एकभी नए भूखंड की खरीदी नहीं
नागपुर/दि.28-केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शपथ-पत्र में संपत्ति का विस्तृत विवरण दिया है. गडकरी के मुताबिक उनकी पत्नी कांचन के पास कुल 15.52 करोड रुपये की संपत्ति है. पिछले पांच साल में गडकरी दंपत्ति की संपत्ति 51 फीसदी बढी है, जबकि कुल कर्ज की रकम भी बढी है.
2019 में गडकरी और उनकी पत्नी के पास कुल 10 करोड 27 लाख 34 हजार 854 रुपये की संपत्ति थी, जबकि 2024 में यह आंकडा बढकर 15 करोड 52 लाख 60 हजार 46 रुपये हो गया. शपथपत्र की जानकारी के अनुसार गडकरी व उनकी पत्नी के पास 2019 में 1 करोड 61 लाख 37 हजार 851 रुपए की चल संपत्ति थी. 2024 में यह संख्या बढकर 2 करोड 57 लाख 77 हजार 46 हो गई है. इसमें 27 हजार 50 रुपये की नकदी, 65 लाख 10 हजार 300 रुपये की बैंक डिपॉजिट्स, 38 लाख 50 हजार 396 हजार रुपए का निवेश, 45 लाख 94 हजार 843 रुपए के वाहन तथा 56 लाख 1 हजार 757 रुपए के आभूषणों का समावेश है.
* अचल संपत्ति जस की तस
े2019 से 2024 की अवधि के दौरान गडकरी और उनकी पत्नी के नाम पर कोई नई अचल संपत्ति नहीं खरीदी गई है. 2019 में उनके पास 8 करोड 65 लाख 97 हजार रुपये की अचल संपत्ति थी. अब इसकी वैल्यूएशन 12 करोड 94 लाख 83 हजार है. अचल संपत्ति में 1 करोड 57 लाख 41 हजार की धापेवाडा में 15 एकड कृषि भूमि, वरली में 4 करोड करोड 95 लाख वर्तमान बाजार मूल्य का फ्लैट, धापेवाडा में 1 करोड 28 लाख 32 हजार रुपए का पुश्तैनी मकान समेत उपाध्ये मार्ग पर 5 करोड 14 लाख के मकान का समावेश है. अकेले नितिन गडकरी के पास 1 करोड 32 लाख 10 हजार की चल संपत्ति और 4 करोड 95 लाख की अचल संपत्ति है.
* आय बढने पर कर्ज का आंकडा भी बढता जाता है
2019 में गडकरी दंपत्ति पर 1 करोड 62 लाख 29 हजार रुपये का कर्ज था. पांच साल में कर्ज की संख्या बढकर 2 करोड 4 लाख 91 हजार 140 हो गई है. 2017-18 में गडकरी दंपत्ति की सालाना आय 45 लाख 83 हजार रुपये थी. 2022-23 में इसमें 18.84 फीसदी की बढोतरी हुई है और संख्या 54 लाख 46 हजार 90 तक पहुंच गई है.
* 7 मानद उपाधियों से सम्मानित
इस बीच, गडकरी को 2019 से 2024 तक पांच साल की अवधि में सात मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया. इसमें चार डी.लिट, एक पीएच.डी. और इसमें दो डीएससी डिग्रियां शामिल हैं. ये उपाधियां उन्हें उनके काम के लिए दी गई. गडकरी की शिक्षा बीकॉम और एलएलबी है.
* 10 अदालती मामले शुरु है
गडकरी के खिलाफ दस अलग-अलग अदालती मामले लंबित हैं.
* वाहनों का मूल्य घटा
2019 में गडकरी और उनकी पत्नी के पास कुल छह कारें थीं और उनकी तत्कालीन कीमत 46 लाख 76 हजार थी. अब गडकरी दंपत्ति के पास 45 लाख 94 हजार की छह गाडियां होकर इनका मूल्य 45 लाख 94 हजार है. वर्ष 2019 से 2024 के बीच उन्होंने दो कारें खरीदीं.
* साल निहाय संपत्ति
संपत्ति: 2019 : 2024
चल संपत्ति : 1,61,37,851 :
2,57,77,046
अचल संपत्ति : 8,65,97,000 :12,94,83,000
कर्ज : 1,62,29,055 : 2,04,91,140