सीएम फटकार के बाद गायकवाड ने मांगी माफी
बुलढाणा में विधायक ने कहा था कि पुलिस 50 लाख पकडती है दिखाती है 50 हजार

मुंबई/ दि. 28– लगातार विवादों में रहनेवाले शिवसेना (शिंदे) विधायक संजय गायकवाड ने महाराष्ट्र पुलिस की विश्वसनीयता को दिए बयान पर माफी मांग ली है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की फटकार के बाद उन्होंने माफी मांगी है. गायकवाड ने कहा कि उनका इरादा पूरे पुलिस महकमे के बारे में बोलने का नहीं था. उन्होने कहा कि पुलिस सच में त्याग और वीरता का प्रतीक है. मेरा पुलिस बल के साहस को कम करने का कोई इरादा नहीं था. दरअसल शनिवार को संजय गायकवाड ने सार्वजनिक तौर पर बयान देते हुए कहा था कि अगर पुलिस 50 लाख रूपए पकडती है तो सिर्फ 50 हजार रूपए ही दिखाती है. गायकवाड के बयान पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने नाराजगी जताई थी.
यह कहा था सीएम ने
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने तीव्र नाराजगी जताते हुए कहा था कि पुलिस के बारे में इस तरह से बात करना ठीक नहीं है. मैं व्यक्तिगत रूप से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संजय गायकवाड को समझाने की अपील करूंगा. इसके साथ ही फडणवीस ने चेतावनी दी थी कि अगर गायकवाड बार- बार ऐसे बयान देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
* कई बार विवादास्पद बयान दे चुके है गायकवाड
गायकवाड इससे पहले भी कई बार विवादास्पद बयान दे चुके है. पिछले साल उन्होंने राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान पर कहा था कि अगर कोई भी व्यक्ति राहुल गांधी की जीभ काटकर लायेगा. तो वह उसे 11 लाख रूपए देंगे. जिस पर काफी बवाल हुआ था.
बुलढाणा में गायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस विभाग के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में शिवेसना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. रविवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बुलढाणा दौरे से पूर्व ही शनिवार को बुलढाणा पुलिस द्बारा विधायक गायकवाड के खिलाफ मामजा दर्ज कर लिया गया था. इसके चलते शिंदे के दौर के पूर्व ही गृहविभाग की सक्रियता रविवार को राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रही है.