महाराष्ट्र

गायकवाड बने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अमरावती के अधीक्षक

३९ पुलिस अफसरों के तबादले

मुंबई/दि.१६ – विशाल गायकवाड को अमरावती विभाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि अब तक इस पद पर रहे भरत तांगडे को मुंबई में बतौर डीसीपी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा बजरंग बनसोडे को बुलढाणा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि एम राजकुमार को नागपुर रेलवे पुलिस का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. बुधवार देर रात गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में बडे पैमाने पर ऐसे अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं, जो प्रतिक्षारत थे. राज्य सरकार ने कुल ३९ पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी है. आदेश के मुताबिक, नीलेश मोरे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वर्धा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नांदेड के पद पर भेजा गया है.

Back to top button