महाराष्ट्रविदर्भ

31 को दिन-रात गजानन दर्शन

शेगांव संस्थान ने किया निर्णय

शेगांव/दि. 28– श्री गजानन महाराज संस्थान ने रविवार 31 दिसंबर को सारी रात दर्शन खुले रखने की घोषणा की है. नववर्ष की छुट्टियां और उसके स्वागत उपलक्ष्य होने वाली भीड को देखते हुए समाधी मंदिर पूरी रात खुली रखने की घोषणा की है. शेगांव में प्रतिवर्ष थर्टी फस्ट को बडी संख्या में गजानन भक्त उमडते हैं. इस सुविधा से रात को आनेवाले श्रद्धालु तडके श्री के दर्शन कर महाप्रसाद लेकर नववर्ष का मंगलमय प्रारंभ कर सकेंगे. संस्थान ने भक्तों की खातिर दर्शन बारी, श्रीमुख दर्शन बारी, महाप्रसाद पारायण मंडप, श्री की गादी और औदुंबर दर्शन की व्यवस्था की है. भक्त निवास में अल्प दरों में रहने की व्यवस्था है.

Back to top button