पुणे हिंस/दि.८ – पुणे की ग्रामीण पुलिस ने सोमवार की रात लोणावला स्थित एक रिसोर्ट में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर करीब ७२ लोगोें को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. इन ७२ लोगोें में से ६० लोग गुजरात के बडे व्यापारी व उद्योगपति रहने की जानकारी सामने आयी है.
इस संदर्भ में लोणावला डिवीजन के पुलिस अधिकारी नवीन कनवट ने जानकारी देते हुए बताया कि, उन्हें एक खबरी के जरिये लोणावला के रिसोर्ट में स्थित एक बडे हॉल में जुआ अड्डा शुरू रहने की जानकारी मिली. जहां पर छापा मारने पर कई लोग वहां बैठकर पत्त खेल रहे थे. साथ ही पुलिस ने मौके से बडे पैमाने पर नकद रकम भी जप्त की है. जुआ खेलनेवालों में अधिकांश लोग गुजरात के बडे व्यापारी व उद्योगपति है तथा इस रिसोर्ट में महिला वेटर्स को इन लोगों की सेवा में रखा गया था. जुआ खेलनेवाले ७२ लोगों के साथ ही रिसोर्ट के मालिक व मैनेजर के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये गुजरात के व्यापारी इस पार्टी के लिए विमान एवं स्पेशल वाहनों के जरिये लोणावला आये थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में ३ लाख रूपये नकद तथा ४० लाख रूपये मूल्य के गैम्ब्लींग चिप्स बरामद करते हुए सभी लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम एवं महामारी प्रतिबंधक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है.