अमरावतीमहाराष्ट्र

गांधी ज्युनियर कॉलेज ने रखी सफलता की परंपरा कायम

12 वीं का परीक्षा परिणाम 77.77 प्रतिशत

बडनेरा /दि.9– न्यू एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित स्थानीय गांधी विद्यालय एवं ज्युनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है. गांधी ज्युनियर कॉलेज के कुल 27 विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 21 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. निधि किशोरराव घुगरे ने 88.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम क्रमांक हासिल किया. वहीं अपर्णा सुरेशराव चांदेकर 60.83 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर व दुर्गा दीपकराव बाल्वेल 60.33 प्रतिशत मार्क प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही.
कॉलेज का कुल परीक्षा परिणाम 77.77 प्रतिशत रहा. जिसमें एक विद्यार्थी विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुआ. दो विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में आये तथा 11 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. सभी सफलताप्राप्त विद्यार्थियोें का उपाध्यक्ष हेमंत ेदेव, एड. आनंदराव इंगोले व राजेश तारपे के साथ स्कूल समिति अध्यक्ष रामेश्वरराव लाड व कार्यकारिणी सदस्यों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button