महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

नंदूरबार रेल्वे स्टेशन के निकट हुआ हादसा

* जान बचाने ट्रेन में सवार यात्रियों में जबर्दस्त हडकंप
* आग में कोई जनहानी नहीं, डेढ घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
नंदूरबार/दि.29– नंदूरबार रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने से थोडी देर पहले ही गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में अचानक ही आग लग गयी. इस भीषण आग को देखते हुए ट्रेन में सवार यात्रियों में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया और सभी यात्री जान बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे. जिस समय ट्रेन में आग लगी, तब यह ट्रेन नंदूरबार स्टेशन पर पहुंचने में ही थी और ट्रेन की रफ्तार काफी हद तक कम थी. ऐसे में आग अन्य डिब्बों तक नहीं पहुंच पायी. किंतु जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसके लगातार फैलते धुएं की वजह से कई यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ जरूर हुई. हालांकि इस आग की वजह से कोई जनहानी नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आयी थी.
वहीं इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया तथा करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया जा सका. साथ ही इस दौरान इस ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके साथ ही जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसे रेल्वे ट्रैक से हटा दिया गया है और सूरत-भुसावल रेल मार्ग पर रेल यातायात को सुचारू करने हेतु रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button