महाराष्ट्र

पुणे में एडमिशन के नाम पर लूटनेवालों का गिरोह सक्रिय

नामांकित कॉलेज में प्रवेश दिलाने मांगे जा रहे लाखों रूपये

फर्जी रसीद के जरिये दिया जा रहा झांसा
पुणे-/दि.22  हाल ही में सीईटी व नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए है. जिनमें कई छात्र-छात्राओं को अपेक्षा के अनुरूप अंक प्राप्त नहीं हुए है, लेकिन इसके बावजूद वे नामांकित कॉलेजोें में प्रवेश लेना चाहते है. वहीं कई बार आर्थिक रूप से संपन्न रहनेवाले अभिभावक भी अपने बच्चों का दाखिला नामांकित कॉलेजों में करवाना चाहते है, ताकि उनका सोशल स्टेटस् बना रहे. इस बात का फायदा कई झांसेबाजों द्वारा लिया जाता है, जो ऐसे अभिभावकों व छात्र-छात्राओें से संपर्क साधते हुए उन्हें नामांकित कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ऐठते है.
ऐसा ही एक मामला गत रोज उस समय उजागर हुआ, जब वीआईटी में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी के अभिभावक से खुद को वीआईटी का सब रजिस्ट्रार बतानेवाले व्यक्ति ने संपर्क किया और अपने कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे के जरिये प्रवेश प्राप्त करने हेतु तुरंत ही तीन लाख रूपये भेजने की बात कही. इस एजेंट ने संबंधित अभिभावक को यह कहते हुए भी झांसा देने का प्रयास किया कि, कॉलेज में एडमिशन अगले दिन दोपहर तक बंद हो जायेगी. अत: पुणे के रहनेवाले अपने किसी रिश्तेदार के जरिये तुरंत नकद पैसे भेजे जाये या फिर खुद उसके बैंक अकाउंट में 3 लाख रूपये ट्रान्सफर किये जाये. साथ ही इस व्यक्ति ने संबंधित अभिभावक को यह भी कहा कि, इस तीन लाख रूपये की कोई रसीद नहीं मिलेगी और ट्यूशन फीस अलग से भरनी पडेगी. इस पुरे मामले को लेकर कुछ गडबडी लगने पर संबंधित अभिभावक के रिश्तेदार ने जब खुद महाविद्यालय में जाकर पता किया, तो जानकारी मिली की ऐसा कोई व्यक्ति महाविद्यालय में सब रजिस्ट्रार के तौर पर कार्यरत नहीं है और महाविद्यालय द्वारा ट्युशर फीस के अलावा किसी विद्यार्थी से कोई डोनेशन भी नहीं लिया जाता.
———–

Related Articles

Back to top button