महाराष्ट्र

महिला चोरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढा

पुरानी कामठी पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

नागुपर/ दि.22– विवाह समारोह में बाराती बनकर गहने चुराने वाली महिलाओं का गिरोह पुरानी कामठी पुलिस ने चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. मालती सुरेंद्र लोंढे (40), सुवर्णा उर्फ अन्नू दादनपात्रे (28), अरुणा संजय खंडारे (50) और मिताली राकी लोंढे (26, सभी आनंद नगर, वर्धा) यह गिरफ्तार की गई महिला चोरनियों के नाम है.
कन्हान के सत्रापुर के रंगारे परिवार की युवती का रविवार को पुराने कामठी संजीवनी सभागृह में विवाह आयोजित किया गया. इस विवाह में चारों महिलाएं बाराती बनकर आयी. रेषा रवि कापसे (50) नामक महिला ने भोजन करने के बाद पानी लाने के लिए नल के पास गई. वहां पहले ही मालती, सुवर्णा, अरुणा, मिताली खडी थी. मिताली ने रेषा के गले का मंगलसूत्र छिना. मगर रेषा ने वक्त रहते मंगलसूत्र पकड लिया. आधा मंगलसूत्र उसके हाथ लगा. रेषा ने पीछे देखा पास खडी महिला पर उसे संदेह हुआ. रेषा ने जोर जोर से चिखपुकार की तो चारों भागने लगी. तब अन्य बाराती व सुरक्षा रक्षकों ने सभागृह के बार चारों को धर दबोचा, इसकी पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने चारों महिला चोरनियों को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button