अमरावती/दि. 18 – जिले के दर्यापुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में आए दिन होनेवाली विद्युत तार की चोरी के मामलो की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से करीब साढे तीन लाख रुपए का माल भी बरामद हुआ. चोरों की इस टोली ने येवदा, दर्यापुर व अचलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के अॅल्यूमिनियम तार चुराने के मामलो की कबूली दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 26 जून को करतखेड गांव स्थित प्रवीण खेडकर के खेत में लगे 100 केवी की क्षमतावाले रोहित्र से निकलनेवाली लघु दाब लाईन के 25 पोल से अॅल्यूमिनियम के तार चुरा लिए गए थे. जिसकी शिकायत सरकारी विद्युत कंपनी द्वारा येवदा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच ग्रामीण अपराध शाखा को भी सौंपी गई थी. पश्चात ग्रामीण अपराध शाखा ने अपने मुखबीरों के जरिए मिली गुप्त सूचना के आधार पर मूर्तिजापुर के नया घरकुल परिसर में रहनेवाले भारत श्रीकृष्ण सूर्यवंशी सहित प्रकाश मारोती इंगले (30, बोरगांव वैराले) व मो. सलीम मो. हमीद (32, ताजनगर चौक, अमरावती) को हिरासत में लिया. वहीं लखन श्रीकृष्ण सूर्यवंशी (मूर्तिजापुर) व मुजम्मील उर्फ मुज्जू सैयद (कमेला ग्राऊंड, अमरावती) की तलाश जारी है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से ग्रामीण पुलिस ने चोरी की वारदातो में प्रयुक्त पैशन प्रो दुपहिया व टाटा एस मालवाहक वाहन को जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआय संजय राठोड व पुलिस कर्मी त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सुधीर बावने, सैयद अजमत, नीलेश डांगोरे, दिनेश कनोजिया, संजय प्रधान, रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने के पथक द्वारा की गई.