महाराष्ट्र

मंत्रिमंडल की बैठक में गैंगवार, एकनाथ शिंदे का वर्चस्व नहीं

मंत्री एकदूसरे पर जाते रहने रहने का राऊत का आरोप

मुंबई/दि.9– ओबीसी और मराठा समाज के आरक्षण पर से मंत्रिमंडल में गैंगवार शुरू रहने की टिप्पणी उद्धव ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राऊत ने की है. मुख्यमंत्री की कोई नहीं सुन रहा. मंत्री एकदूसरे पर जाते रहने की परिस्थिति निर्माण हो गई है. आरक्षण के मुद्दे पर मंत्रिमंडल में घमासान शुरू रहने की टिप्पणी संजय राऊत ने की है. महाराष्ट्र यह जाति – जाति में विभाजीत करने के प्रयास जारी है और उसमें वें सफळ होते दिखाई दे रहे है, ेेसा भी राऊत ने कहा.
राऊत ने कहा कि ईडी और चुनाव आयोग यह भाजपा के पोपट है. उनके पास जाकर भी कोई उपयोग नहीं, शरद पवार के जिंदा रहते उनकी पार्टी अजीत पवार को सौंपने के प्रयास जारी है. इस कारण ऐसे चुनाव आयोग के पास हम क्यों जाए? ऐसा सवाल भी संजय राऊत ने उपस्थित किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की माफियागिरी शुरू रहने की टिप्पणी भी सांसद राऊत ने की.

Related Articles

Back to top button