
पुणे/दि.6 – पुणे से एक दिल दहला देने वाली खबर है. इंसान के रूप में कुछ भेड़ियों ने मिलकर दो दिनों तक लगातार एक नाबालिग का बलात्कार किया है. नाबालिग की उम्र 13 साल है. उसक पुणे रेलवे स्टेशन से अपहरण किया गया. फिर रेलवे के दो कर्मचारियों और कुछ रिक्शा चालकों ने मिलकर उसके साथ बेरहमी और वहशीपन की हदे पार कर दीं. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
13 साल की पीड़िता 31 अगस्त की रात अपने गांव जाने के लिए पुणे रेलवे स्टेशन पर आई थी. इस बीच कुछ आरोपियों ने उसके पास आकर उसे बातों में लगाया और कहा कि इतनी रात उसे ट्रेन नहीं मिलेगी. ऐसा कह कर वे उसे बहलाकर रेलवे स्टेशन से बाहर ले आए. इसके बाद अपहरण करके उसे पुणे के वानवडी इलाके में लाया गया. यहां उन नराधमों ने उस नाबालिग के साथ निर्ममता की सारे हदें लांघी. दो दिनों तक लगातार उस मासूम के साथ बेरहमी, बेशर्मी, बर्बरता के साथ बलात्कार किया जाता रहा और वो बेबसी से सहती रही, चीखती रही, कराहती रही, रहम की गुहार लगाती रही.
इस बीच रविवार की शाम यह खबर सामने आई तो पूरे शहर में खलबली मच गई. वानवडी पुलिस ने तुरंत घटना की गंभीरता को देखते हुए गैंग रेप का केस दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई और 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया. इस पूरे मामले में और भी कुछ आरोपियों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस इसकी जांच में लगी है.
दस दिनों पहले पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. दो नाबालिग लड़कों ने इसी तरह एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया था. इसके साथ ही बलात्कार के वक्त की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली थी. वे उससे संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी देते हुए बार-बार बलात्कार कर रहे थे. आखिर में जब अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ता गया तो उस बच्ची ने अपने परिवार को सारी बातें बता दी. पुलिस ने उन दोनों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल इन दोनों आरोपियों पर पहले भी गंभीर मामले दर्ज हैं. यही वजह है कि पीड़िता का परिवार शुरुआत में शिकायत दर्ज करवाने से डर रहा था.