महाराष्ट्र

चॉकलेट के रैपर से गांजा की तस्करी

आरोपियों की ‘टेैलेंटगिरी’ का बुलढाणा पुलिस ने किया पर्दाफाश

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.४ – चॉकलेट के रैपर से गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को बुलढाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पूरे 40 किलों गांजा जब्त किया हैं तथा आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. चिखली रोड पर सहकार विद्या मंदिर के सामने से यात्री निवारे में यह कार्रवाई की गई. आरोपी के पास से कुल 40 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसकी कीमत कुल 2 लाख 75 हजार 400 रुपए बताई गई है. आरोपी पर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
गांजा तस्करी करने के लिए अनोखी शक्ल लढाते हुए चॉकलेट के रैपर में गांजा के पैकेट तैयार कर तस्करी करने के प्रयास में रहने वाले गुजरात राज्य के निवासी एक आरोपी को बुलढाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बारकु शंकर पटेल यह आरोपी का नाम है. जिसे बुलढाणा पुलिस ने चिखली रोड के सहकार विद्या मंदिर के सामने स्थित यात्री निवारे में गिरफ्तार किया है. रात के समय चिखली रोड पर सहकार विद्या मंदिर के सामने यात्री निवारे में बेैग लेकर एक व्यक्ति संदेहास्पद खडा दिखाई दिया. इस समय उसे पूछताछ कर बैग की तलाशी करते समय यह व्यक्ति घटनास्थल से भाग निकला. पुलिस ने बैग की तलाशी ली तब चॉकलेट के रैपर में 2 किलो का एक पैकेट, ऐसा 20 पैकेट पाये गए. इस गांजे की कीमत 7 हजार रुपए प्रति किलो के तहत 2 लाख 75 हजार 400 रुपए बताई गई है. आरोपी लक्झरी बस से यह गांजा मुंबई ले जा रहा होगा, ऐसा अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है.

Back to top button