महाराष्ट्र

मुंबई छोडकर समूचे राज्य में होगा गरबा

कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के साथ सरकार ने दी अनुमति

मुंबई/दि.२ – आगामी नवरात्रोत्सव के दौरान मुंंबई के अलावा समूचे राज्य में रासगरबा व दांडिया का आयोजन करने को राज्य सरकार द्वारा अनुमति दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, ऐसे आयोजनों में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन करना अनिवार्य होगा और इसके संदर्भ में सरकार की ओर से जल्द ही अधिकृत घोषणा की जायेगी. इस आशय की जानकारी राज्य के गृहमंत्री राजेश टोपे द्वारा गत रोज मुंबई में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान दी गई.
बता दें कि, गत वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगायी गयी थी तथा गणेशोत्सव व नवरात्रोत्सव के दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजीत करने की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसके चलते गत वर्ष समूचे राज्य में कहीं पर भी रासगरबा व दांडिया का आयोजन नहीं हुआ. वहीं इस बार सरकारने नवरात्रोत्सव व गरबा उत्सव को लेकर विगत दिनों ही एक नियमावली जारी की है. जिसमें शिथिलता लाते हुए राज्य सरकार द्वारा नवरात्रोत्सव के दौरान गरबा व दांडिया के आयोजन को अनुमति दी जा सकती है. इसके तहत मुंबई को छोडकर राज्य के अन्य शहरों में गरबा खेलने को लेकर सांस्कृतिक कार्य मंत्रालय द्वारा मान्यता भी दी गई है. यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, खुले मैदान अथवा सभागृह में गरबा खेलते समय कुल क्षमता से 50 फीसद लोगों को ही प्रवेश दिये जाने की अनुमति रहेगी और आयोजन स्थल पर मास्क, सोशल डिस्टंसिंग व सैनिटाईजेशन संबंधी नियमों का सभी को कडाईपूर्वक पालन करना होगा. क्योंकि अब तक राज्य में कोविड संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. ऐसे में संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए हर किसी को पहले से कही अधिक सतर्क रहना होगा.

Related Articles

Back to top button