अमरावतीमहाराष्ट्र

गरिमा बनेगी चार्टर्ड अकाउंटंट

प्राप्त किये 95 प्रतिशत अंक

* ज्वेलर धर्मेंद्र मुनोत की सुपुत्री
अमरावती /दि.5– शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर धर्मेंद्र और अमिता मुनोत की सुपुत्री गरिमा ने सीए बनने की तमन्ना व्यक्त की है. एचएससी की एग्जाम में गरिमा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय दादीजी लीला मुनोत, चाचा निर्मल मुनोत, चाचीजी अंकिता मुनोत को देती है. गरिमा घर में सबसे बडी बेटी है. उसकी छोटी बहन खुशी और साची है. वहीं भाई मोक्ष मुनोत है.
केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की होनहार छात्रा गरिमा ने कक्षा 10 वीं में भी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था. वह कक्षा 11 वीं-12 वीं में आरसीएफ से कोचिंग ले चुकी है. गरिमा ने सीए बनकर बढिया करियर बनाने की आशा व्यक्त की है.

Back to top button