अमरावतीमहाराष्ट्र

गौमाता की सर्जरी कर निकाला गया ट्यूमर

गोकुलम के डॉक्टरों ने डॉ. अरोरा के मार्गदर्शन में किया सफल ऑपरेशन

अमरावती /दि.28– गोकुलम के मल्हारा गांव में गौमाता की सर्जरी कर मूत्र विसर्जन स्थल से 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया. यह कार्य अमरावती के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र अरोरा के मार्गदर्शन में किया गया.
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों में डॉ. द्वारकादास आडवानी, डॉ. कोनगे, डॉ. उंबरकर, डॉ. गिरी, डॉ. ईखार, डॉ. कुलकर्णी का समावेश था. सर्जरी के लिए विविध उपकरणों का इस्तेमाल किया गया. ट्यूमर निकालने के बाद गौमाता को पिडा से निजात मिली. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि, जिस गौमाता का ऑपरेशन हुआ है. उसे कुछ दिनों के लिए गोकुलम में ही रखा जाएगा. गौमाता का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने आदर्श स्थापित किया है. सर्जरी को सफलता मिलने के बाद अब गोकुलम में इसी तरह की सर्जरी की व्यवस्था की जा सकती है.

Back to top button