अकोलामहाराष्ट्र

लूटमार में जख्मी गावंडे ने तोडा दम

पुलिस ने किया आरोपी रवि को गिरफ्तार

* अकोला में तनाव
अकोला/दि.18-यहां रेल्वे स्टेशन पर पत्नी को रिसीव करने आए हेमंत उमेश गावंडे पर लुटेरों ने घातक हमला कर दिया था. रविवार रात हुई वारदात से अकोला में सनसनी मची थी. खबर है कि, गंभीर घायल हेमंत गावंडे ने उपचार दौरान दम तोड दिया. जिससे यहां वातावरण तंग हो गया है. पुलिस सभी प्रकार की खबरदारी बरत रही है. पुलिस का दावा है कि, उसने मुख्य आरोपी रवि नत्थुलाल परमार को गत रात दबोच लिया. आरोपी से हेमंत के हाथ से लूटा गया सोने का ब्रासलेट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 95 हजार बताई गई है. आरोपी इंदौर का रहने वाला है.
* पत्नी के गले से झपटा मंगलसूत्र
हेमंत गावंडे अपनी पत्नी हर्षा को लेने रेल्वे स्टेशन गए थे, वहां से लौट रहे थे तब बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटा. मंगलसूत्र लेकर वे भागे. हेमंत ने उनका पीछा किया. तो आरोपियों ने उन पर हमला किया. उन्हें गिरा दिया और लातघूसों से वार करने के अलावा हथियारों से भी प्रहार किए. फिर मौके से भाग गए.
* गंभीर जख्मी हेमंत
लुटेरों को हमले में हेमंत गावंडे बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत नाजुक होने से निजी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों के लाख प्रयत्नों के बावजूद हेमंत की जान बचायी न जा सकी. आज सवेरे उनकी मृत्यु हो गई. जिससे परिजन और हेमंत के परिचित आगबबूला हो गए थे. पुलिस की जिस टीम ने तत्परता से आरोपी को दबोचा उसमें रामदास पेठ के थानेदार मनोज बहुरे, शंकर शेलके, उप नि. गोपाल जाधव माजिद पठान, एलसीबी के अमलदार वसीम शेख, रवि खंडारे, स्वप्नील खेडकर, आकाश मानकर, धीरज वानखडे, अभिषेक पाठक, अमोल दीपके, मोहम्मद आमीर, अशोक सोनवणे, किशोर सोनवणे का समावेश है.

Back to top button