महाराष्ट्र

बूचडखाना जा रहे गोवंश को दिया जीवनदान

मालवाहक वाहन सहित 12 लाख रुपए का माल जब्त

देवली /दि.20– बूचडखाना कटाई के लिए जाने वाले मवेशियों को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने मुक्त कर जीवनदान दिया. दो मालवाहक वाहन के साथ 11 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. इस प्रकरण में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अन्य फरार है. मंगलवार 17 फरवरी को यह कार्रवाई की गई. पकडे गये आरोपियों के नाम देवाशिष कैलास मांदले (23) दोषांत अनंत मोडक (24) और अक्षय रामदास नांदूरकर (27) है. जबकि अनूप नांदूरकर और सादीक शेख फरार है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के दल ने मिली जानकारी के आधार पर नाकाबंदी कर दो वाहनों की जांच की, तब उसमें 14 मवेशी निर्दयता से ठूंसकर बूचडखाना कटाई करने के मकसद से वर्धा जिले से यवतमाल जिले की तरफ जाते दिखाई दिये. मालवाहक वाहन सहित कुल 11 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ देवली थाने में मामला दर्ज किया गया. सभी गोवंश को मुक्त कर पडेगांव के सर्वोदय चेरिटेबल दो शालाओं में पहुंचा दिया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागरकुमार कवडे, निरीक्षक विनोद चौधरी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, मनोज धात्रक, नरेंद्र पाराशर, अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, रितेश शर्मा, नितिन इटकरे, सागर भोसले, गोपाल बावनकर, संघसेन कांबले, विनोद कापसे, मिथुन जिंचकार के दल ने की.

Back to top button