महाराष्ट्र

बेघर हुए ग्राम खारी के 6 परिवारों को दिया आश्रय

भाजपा नेत्री ज्योति मालवे की पहल

* कन्या आश्रम शाला में निवास की करवाई व्यवस्था
धारणी/दि.15-बीते शुक्रवार को आए चक्रावाती तूफान में ग्राम खारी के कई घरों को क्षति पहुंची तथा कई घर ध्वस्त हो गए. जिसके कारण यहां के कई परिवार बेघर हो गए. आने वाले कुछ दिन तक बेमौसम बारिश और आंधी तूफान का कहर कायम रहेगा, ऐसा अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जिसके कारण ग्रामवासियों में चिंता देखी जा रही है.

क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत कार्य जल्द नहीं हो सकता. बेघर हुए परिवारों की मदद करते हुए शनिवार को भाजपा नेत्री ज्योति मालवे (सोलंके) ने उनका ढाढस बंधाया. उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात की और जल्द से जल्द राहत का कार्य हो इस विषय में चर्चा की. ज्योति मालवे द्वारा रविवार को सुबह ग्राम वासियों के लिए पानी हेतु टैंकर पहुंचाया गया और ग्राम वासियों की पानी की व्यवस्था की गई साथ ही तहसीलदार तथा एसडीओ से बात करके ग्राम वासियों को आंधी तूफान से बचने के लिए कन्या आश्रम शाला यहां पर रहने के लिए व्यवस्था करवाई गई. करीब 6 परिवारों कन्या आश्रम स्कूल खारी में आश्रय दिया. जब तक इन परिवारों के घर की मरम्मत का काम पूरा नहीं होता तब तक वे कन्या आश्रम स्कूल खारी में रहेंगे.

भाजपा नेता ज्योति मालवे (सोलंके )द्वारा की गई राहत व्यवस्था से इस कार्य की सभी ओर सराहना की जा रही है. पीड़ित परिवारों को अब शासन के ओर से जल्द से जल्द मदद मिलने का इंतजार है. जून महीने से बारिश शुरू हो जाएगी. प्रशासन ने जल्द से जल्छ इन परिवारों के लिए घरकुल की व्यवस्था करने का अनुरोध पीड़ित परिवारों की और ग्रामवासियों की ओर से किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button