छापा मारकर 42 हजार की गावठी शराब नष्ट
फ्रेजरपुरा पुलिस की वडाली परिसर में कार्रवाई

अमरावती /दि.24– फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड ने वडाली परिसर में एक महिला के घर शुरू हाथभट्टी शराब के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने महिला के घर से बरामद 42 हजार 700 रुपए का करीब 1400 लीटर महुआ जगह पर नष्ट किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में दहशत का माहौल है. गिरफ्तार की गई महिला फ्रेजरपुरा पुलिस के रिकार्ड में दर्ज आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ अवैध शराब बिक्री के कई मामले दर्ज हैं.
इसी बीच महिला द्वारा फिर से अपने घर पर हाथभट्टी शराब का अड्डा शुरू किए जाने की जानकारी फ्रेजरपुरा के थानेदार पीआई नीलेश करे को मिली थी. इसके अनुसार थानेदार नीलेश करे ने थाने के दुय्यम थानेदार नीलेश गावंडे, एपीआई योगेश इंगले, डीबी स्क्वॉड के प्रमुख पीएसआई राहुल महाजन, पीएसआई गजानन सोनुने, हेड कॉन्स्टेबल योगेश श्रीवास, हरीश बुंदेले, सारिका देशमुख, शशिकांत गवई, हरीश चौधरी, रोशन वहार्डे, जयेश परिवाले, शिल्पा रंगारी, भारती असवार, सोनू वानखडे के साथ मिलकर 23 मई को महिला के घर पर छापा मारा. पुलिस ने महिला के घर पर तैयार 8 लीटर गावठी शराब, शराब निर्माण के लिए जरूरी सामग्री व 1400 लीटर सड़ा हुआ महुआ सहित कुल 42 हजार 700 रूपए का माल ऑन द स्पॉट इन कैमरा पंचनामा कर नष्ट कर दिया.