महाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 अगस्त को होंगे 271 ग्रापं के आम चुनाव

कम बारिशवाली 62 तहसीलों में तेज होगी चुनावी सरगर्मी

मुंबई/दि.29– बारिश का प्रमाण कम रहनेवाली 62 तहसीलों की 271 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव का बिगूल बज गया है. जहां पर आगामी 4 अगस्त को मतदान कराये जाने की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है. साथ ही इन 271 ग्रामपंचायतों में मतदान के दूसरे दिन 5 अगस्त को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे. यह घोषणा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार किये जाने की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त यु. पी. एस. मदान ने बताया कि, जिन 271 ग्राम पंचायतों में आगामी 4 अगस्त को मतदान होना है, उन सभी ग्रामपंचायतों में आज से ही आचारसंहिता लागू कर दी गई है.
इन सभी ग्रामपंचायतों में संबंधित तहसीलदारों द्वारा 5 जुलाई को चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित की जायेगी. जिसके बाद 12 से 19 जुलाई के दौरान नामांकन पत्र पेश किये जायेंगे. इस दौरान 16 व 17 जुलाई को सरकारी अवकाश रहने के चलते नामांकन पत्रों को स्वीकार करने का काम बंद रहेगा. वहीं 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच-पडताल होगी और 22 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे. जिसके बाद मैदान में रहनेवाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी और 4 अगस्त को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए 5 अगस्त को मतगणना पश्चात चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button