अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य शिक्षक परिषद प्राथमिक विभाग की हुई आमसभा

अमरावती जिला अध्यक्ष पद पर शैलेष चौकशे का चयन

धारणी/दि.5-महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद प्राथमिक विभाग की आमसभा रविवार 3 मार्च को हुई. इस सभा में अमरावती जिला अध्यक्ष पद पर शैलेष चौकशे का चयन किया गया. छत्रपति संभाजीनगर में शिक्षक परिषद के राज्याध्यक्ष राजेश सुर्वे की अध्यक्षता में आमसभा हुई. राज्याध्यक्ष तथा राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी व तहसील पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षक परिषद के अमरावती जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शैलेश चौकशे को सौंपी गई तथा राज्य कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश चतरकर अकोला, विकास पोथरे जालना की राज्य संघटनमंत्री पद पर और धनंजय सुर्यवंशी की नंदुरबार जिलाध्यक्षपद पर आमसहमति से नियुक्ति की गई.
राज्य अध्यक्ष के हाथों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सत्कार किया गया. सभा की प्रस्तावना संपर्कप्रमुख राजेंद्र नांद्रे ने रखी. सभा का कामकाज संजय पगार ने रखा. विषय पत्रिका के विषयों पर चर्चा करते हुए राज्याध्यक्ष ने वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक आर्थिक लेखाजोखा, लेखा परीक्षण रिपोर्ट में पेश की. साथही अनेक महत्त्वपूर्ण विषयाेंं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया. इस समय राज्य कार्यकारी अध्यक्ष बाबुराव गाडेकर, राज्य सलाहकार सुधाकर मस्के, सुनील केणे, कार्याध्यक्ष बाबुराव पवार, भरत मडके, राजेंद्र जायभाय, विजय पाटील वाकोडे, मंगेश जैवाल, दिलीप पाटील, आबा बच्छाव, अमोल देठे,सचिन काठोले, शैलेश चौकसे, संतोष खामकर, रमेश गोहील, गिरीश बागुल, धनंजय सूर्यवंशी, सुहास राऊत, कृष्णकांत मलिक, विजय पवार, राजेश शिंगाडे, श्रीराम बोचरे, आनंदा गारुड, सचिन गायकवाड, चंद्रशेखर शिरोले, श्याम लांडे, भिका सपकाले, गणेश नाईक, दीपक ठोबले आदि जिलाध्यक्षों समेत जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button