महाराष्ट्र

जार्जिया के सिनेटर ने की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात

भारत- अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने होंगे प्रयास

मुंबई-  दि.2  संयुक्त राष्ट्र अमेरिका(युएस) के राज्य जार्जिया सिनेटर जॉन ओसोफ अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ एक सप्ताह भर के लिए भारत दौरे पर आए है. ओसोफ के इस दौरे का उद्देश्य युनाइटेड स्टेट (युएस) व भारत के बीच आर्थिक सांस्कृतिक व वैज्ञानिक संबंधों को मजबूती देना है. 35 वर्षीय ओसोफ ने मुंबई दौरे के दौरान अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा भाजपा सांसद पूनम महाजन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बीच संंबंधों के अलावा तकनीकी, नवाचार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), स्टार्टअप, कृषि कौशल्य विकास जलवायु परिवर्तन सहित विविध विषयों पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर अमेरिका के वाणिज्य दूत माइक हैंकी सहित अमेरिकी सरकार के अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले सिनेटर ओसोफ ने टाटा समूह, आदित्य बिरला समूह व महिन्द्रा समूह सहित कई बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुंबई में हुए स्वागत से खुश सिनेटर ओसोफ ने कहा कि वे भारत और युएस के संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम करते रहेंगे. मुझे उम्मीद है कि आनेवाले समय में यहां के लोगों से और रचनात्मक संवाद होगा. जो कि भारत व युएस के संबंधों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा

Related Articles

Back to top button