महाराष्ट्र

सीधे राजनीति में आओ, छिप-छिपकर खेलने में मजा नहीं

महाराष्ट्र व मुंबई की बदनामी करनेवालों को मंत्री यशोमति ठाकुर ने सुनाये खडे बोल

मुंबई हिंस/दि.८ – अगर किसी को राजनीति करने का बडा शौक है, तो उन्हें चाहिए कि, वे सीधे राजनीति में आये. राज्य की जनता की अस्मिता के साथ ऐसे छिप-छिपकर खेलने में कोई मजा नहीं है. इस आशय के शब्दों में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सिने कलाकारों व न्यूज चैनलों के एंकरों को आडे हाथ लिया है. ट्विटर के जरिये उपरोक्त चुनौती देते हुए कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कुछ सिने कलाकार व न्यूज एंकर लगातार महाराष्ट्र की बदनामी करते रहते है.
यदि वे अपना कोई राजनीतिक एजेंडा चलाना चाहते है, तो जरूर चलाये, लेकिन यहां की जनता की अस्मिता व भावनाआें के साथ कोई खिलवाड न करे. साथ ही अगर राजनीतिक करने का शौक है तो सीधे मुख्यधारा की राजनीति में आये. कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने अपने ट्विट में किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन साफ है कि, उनका निशाना फिल्म अभिनेत्र कंगना राणौत व पत्रकार अर्णब गोस्वामी की तरफ है. इस समय कंगना राणौत व शिवसेना के बीच जबर्दस्त तनातनी चल रही है और राज्य में इस मुद्दे को लेकर वातावरण काफी तपा हुआ है. जिसका प्रभाव विधानसभा में भी दिखाई दिया है.

Related Articles

Back to top button