जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं इतवारा-वलगांव रोड उडान पुल का काम
पूर्व उप महापौर शेख जफर ने उपमुख्यमंत्री से की मांग

* सर्किट हाउस में की भेंट
अमरावती/दि.6-कबड्डी स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में शरीक होने के लिए शहर पधारे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सर्कीट हाउस में पूर्व उपमहापौर शेख जफर ने बडे ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान विविध मुद्दे उपस्थित करते हुए शेख जफर ने इतवारा बाजार से वलगांव रोड पर शुरू उडानपुल निर्माण कार्य की ओर डीसीएम पवार का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि, उडानपुल का निर्माण कार्य कछुआ गति से शुरू है. जिसके कारण पश्चिमी क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस निर्माण कार्य की गति बढाकर तत्काल पुल आवागमन के लिए प्रशस्त करे ऐसी मांग शेख जफर ने डीसीएम अजितदादा पवार से की.
पुर्व उपमहापौर तथा राकापां के पदाधिकरी शेख जफर ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. पश्चात विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि, शहर का सबसे महत्वपूर्ण इतवारा बाजार से वलगांव रोड का उडानपुल है, जहां पिछले कई वषार्ें से निर्माण कार्य शुरू है. विशेष यह कि, निर्माण कार्य के लिए जो समय सीमा तय की गई थी, वह समाप्त होने के बाद कई बार बढाई गई.
उडानपुल निर्माण कार्य पश्चिम क्षेत्र के नागरिको के लिए दुःखदायी बना हुआ है. कई बार निर्माण कार्य के कारण जाम की स्थिती बन जाती है. इस समस्या का तत्काल निवारण कर इतवारा-वलगांव मार्ग का उडानपुल का कार्य पूर्ण करवाएं ऐसी मांग की इस दौरान शेख जफर सहित अलावा शेख सोनु, सलीम चाचा, रजा हुसैन, शेख अजहर, शेख नय्यर, हाजी बशीर, शेख मोहसीन, सुलतान भाई, पिंटु भाई, गुड्डु खान, शेख साहिल, आतिब खान, आलम जेब, देवा राठोड, रज्जु चाचा-लोहा बाजार, एड.शब्बीर हुसैन, मुस्तफा भाई आदि उपस्थित थे.
विकास हेतु निधी दे
शेख जफर ने डिप्टी सीएम पवार से चर्चा के दौरान विश्वास जताते हुए कहा कि, शहर में सुलभा खोडके व संजय खोडके के रूप में दो विधायक है. जिससे शहर का विकास तेज गति से होगा. विकास कार्यो के लिए निधि उपलब्ध कराएं, ऐसी मांग भी शेख जफर ने डीसीएम अजित पवार से की.