घनश्याम दरोडे को आया धमकीभरा कॉल
सडक के वीडियो पर से मंत्री तानाजी सावंत का फोन आने का आरोप

धाराशिव/दि. 24– धाराशिव की आम जनता को होनेवाली सडकों की परेशानी व्यक्त करने के बाद छोटा पुढारी अथवा घनश्याम दरोडे को मंत्री तानाजी सावंत के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉल कर धमकी दिए जाने की जानकारी घनश्याम दरोडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी है. तूने यह मुद्दा उठाया ही कैसे क्या? ऐसा कहते हुए धमकी दिए जाने का आरोप घनश्याम दरोडे ने किया है.
छोटा पुढारी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा गया है कि, दोस्तो आप बताईए कब तक मै नेताओं के पक्ष में बोलू? जो मेरी जनता की सच्चाई की आवाज है वह रखू अथवा नहीं? आज मुझे तानाजी सावंत साहेब का फोन आता है, मुझे धमकी दी जाती है, मुझे यदि धमकीभरे फोन आए तो मै कानूनन कार्रवाई करुंगा. मै तुम्हारे नहीं बल्कि जनता के लिए काम करनेवाला हूं. तानाजी सावंत के कार्यकर्ताओं का मुझे धमकीभरा कॉल आया तो मै लिगल कार्रवाई करुंगा, इस बात को ध्यान में रखने की चेतावनी छोटा पुढारी उर्फ घनश्याम दरोडे ने दी है. उसने वीडियो में कहा है कि, उसने एक सडक का वीडियो तैयार किया. उस वीडियो को देखकर अनेक लोगों ने उसे ट्रोल किया. अनेक लोगों ने उससे पूछा की सुपारी लेकर वीडियो बनाता है क्या? मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं. लेकिन दोस्तो महाराष्ट्र की एक सही परिस्थिति सामने आई. जनता गड्ढे में गई तो चलेगा लेकिन नेता सकुशल रहना चाहिए. छोटा पुढारी ने कहा कि, यह वीडियो अनेक लोगों को पसंद आया. लेकिन अनेक लोगों को गलत लगा. अभी सडक का वीडियो बनाया अब पानी का बनाउंगा. महाराष्ट्र दौरा शुरु है, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में जाकर वहां के सडक, स्वास्थ और पानी की समस्या रही तो उसे सामने लाया जाएगा. घनश्याम दरोडे ने नेताओं को जनता और समाज का ध्यान रखने, चुनाव के दौरान विचार करने की सलाह दी है.